किसी भी विडियो को एंड्राइड फ़ोन में एमपीथ्री में बदले Video to MP3

Video to MP3

आज हम जानेंगे की किसी भी विडियो को एंड्राइड फ़ोन में, एमपीथ्री में कैसे बदले तो चलिए आगे बढ़ते है..

विडियो को एमपीथ्री में कैसे बदले उसकी जानकारी

इसके लिए आपके पास एंड्राइड फ़ोन होना चाइये। हम एक एंड्राइड एप्प की मदद से किसी भी वीडियो को म्प३ में बदल सकते है तो चलिए कैसे –

विडियो को एमपीथ्री में कैसे बदले

  • सबसे पहले आप को इस एंड्राइड एप्प को डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यहाँ क्लिक करें
  • उस के बाद आप को इस एप्प को खोल कर कोई भी विडियो चुनना होगा अपने फोन की फाइल से।
  • फिर आप को फॉर्मेट चुनना है जैसे:- एमपीथ्री और केबीपीएस।
  • उस के बाद कन्वर्ट पर क्लिक करना है, बस कन्वर्ट होने के बाद आप विडियो को अब एमपीथ्री के फॉर्मेट में भी सुन पायंगे/पाएंगी।

एप्प के फीचर्स

  • आप इस एप्प की मदद से किसी भी गाने का टाइटल, एल्बम, और आर्टिस्ट का नाम बदल सकते है।
  • इस एप्प में कई प्रकार की विडियो सपोर्ट फीचर है, जिस से विडियो किसी भी फॉर्मेट में हो आप उस विडियो का एमपीथ्री क्लोन बना सकते है।
  • समझ ना आने पर या फीडबैक के लिए इस एप्प में कांटेक्ट करें, जैसे बटन भी है।

अंतिम

इस एंड्राइड एप्प के जरिये आप tubemate से फुल हाईडेफिनेशन विडियो डाउनलोड कर सकते है, साथ ही साथ आप tubemate के जरिये विडियो को इस एप्प की मदद से सीधे एमपीथ्री फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है, इस एप्प में आप को और भी कई आप्शन मिलेंगे जो की आप के काफी काम के साबित हो सकते है,और एक बात इस एप्प का साइज़ केवल 8 एमबी है, अगर आप को यह लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अपने मित्रो के साथ साझा जरुर करें।

Wasim

Wasim Sama is a passionate blogger and experienced web developer.

Leave a Reply

Your email address will not be published.